HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

विराट कोहली से तकरार, रोहित शर्मा से प्यार गौतम गंभीर दुश्मनों के दुश्मन और यारों के यार

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

लखनऊ: गौतम गंभीर शांत दिखने वाला वह समंदर है, जिसकी लहरें दूर से तो सुखद अहसास देती हैं, लेकिन अपने पूरे उफान पर त्राहिमाम भी मचा सकती हैं। अपने नाम के अनुरूप गौतम अक्सर गंभीर दिखते हैं। यदा-कदा ही हंसते हैं। मुस्कुराने में भी कंजूसी दिखाते हैं, लेकिन यह उनका स्वभाव ...

विस्तार से पढ़ें:

लखनऊ: गौतम गंभीर शांत दिखने वाला वह समंदर है, जिसकी लहरें दूर से तो सुखद अहसास देती हैं, लेकिन अपने पूरे उफान पर त्राहिमाम भी मचा सकती हैं। अपने नाम के अनुरूप गौतम अक्सर गंभीर दिखते हैं। यदा-कदा ही हंसते हैं। मुस्कुराने में भी कंजूसी दिखाते हैं, लेकिन यह उनका स्वभाव है। इसे घमंड बता देना ठीक नहीं।

आईपीएल में वह लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर हैं। समझ लीजिए वही कर्ता-धर्ता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान उनकी भिड़ंत भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार और अपने जूनियर विराट कोहली से हो गई। दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। बात आई गई हो गई। गुस्सैल स्वभाव के माने जाने वाले गौतम गंभीर का अब एक और रूप सामने आया है, जिसमें वह टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा पर अपना प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।

लखनऊ सुपरजायंट्स के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘वेलकट टू लखनऊ रोहित’। यह मुलाकात लखनऊ के एकाना अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में हुई, जहां आज शाम LSG और मुंबई इंडियंस की टक्कर होनी है। वीडियो में गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच बॉन्डिंग देखते ही बनती है। दोनों बड़ी आत्मीयता से मिल रहे हैं। एक-दूसरे के गले लग रहे हैं। दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट है।

24 सेकंड के वीडियो में पीछे से बॉलीवुड का एक सॉफ्ट सॉन्ग भी चल रहा है। देखते ही देखते वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। कई लोग इस बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ विराट कोहली को बीच में घसीट रहे हैं। वैसे भी गौतम गंभीर को यारों का यार माना जाता है। 2007 और 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के मेंबर रहे गंभीर की बेहद कम लोगों से बनती है, लेकिन जिनसे भी बनती है उनसे पक्की दोस्ती निभाते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनके मतभेद जगजाहिर हैं, लेकिन युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान सरीखे पुराने टीममेट्स आज भी उनके जिगरी है। विराट कोहली दिल्ली के ही उनके जूनियर प्लेयर हैं तो रोहित शर्मा भी गौतम गंभीर को एक बड़े भाई की तरह मानते हैं। हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच टकराव भी किसी से छिपा नहीं।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !