HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Dinky’ OTT release: शाहरुख खान के फैंस को वैलेंटाइन डे पर मिला सरप्राइज, रातोंरात स्ट्रीम होने लगी फिल्म

By Sushama Chauhan

Updated on:

Dinky' OTT release: शाहरुख खान के फैंस को वैलेंटाइन डे पर मिला सरप्राइज, रातोंरात स्ट्रीम होने लगी फिल्म

Summary

Dinky' OTT release: शाहरुख खान के फैंस को वैलेंटाइन डे पर मिला सरप्राइज, रातोंरात स्ट्रीम होने लगी फिल्म

विस्तार से पढ़ें:

Dinky’ OTT release: मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते

Dinky’ OTT release: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने अपने फैंस को वैलेंटाइन डे पर सरप्राइज देकर उनका दिल जीत लिया। करीब दो महीने पहले थिएटर में रिलीज उनकी फिल्म ‘डंकी’ बुधवार की रात ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने लगी। जैसे ही इसकी जानकारी मिली, सभी खुशी से झूम उठे। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में तापसी पन्नू और विक्की कौशल सहित कई सितारे हैं।

Dinky' OTT release: शाहरुख खान के फैंस को वैलेंटाइन डे पर मिला सरप्राइज, रातोंरात स्ट्रीम होने लगी फिल्म
Dinky’ OTT release: मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते

वैलेंटाइन डे की रात 12 बजे नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट की, जिसमें Shah Rukh Khan की मूवी ‘डंकी’ के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की खबर है। इसमें लिखा है, ‘अपना सामान पैक करें! दुनियाभर में ‘डंकी’ के बाद अब शाहरुख खान घर आ रहे हैं। ‘डंकी’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।’ Dunki 21 दिसंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

इस कॉमेडी-ड्रामा मूवी में बोमन ईरानी भी हैं। राजकुमार हिरानी ने डायरेक्शन के साथ-साथ एडिटिंग भी की है। इसे शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियोज और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया गया है। ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के बाद अब फैंस को शाहरुख की अगली फिल्म का इंतजार है। वो YRF की स्पाई यूनिवर्स मूवी ‘टाइगर वर्सेस पठान’ में नजर आएंगे। इसमें सलमान खान भी लीड रोल में हैं।

Readmore………..

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !