HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

गलत UPI आईडी डालकर सक्सेसफुल का स्क्रीन शॉट दिखाकर दुकानदारों से ठगी, आरोपी गिरफ्तार

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

अखण्ड भारत (छत्तीसगढ़) :- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने फर्जी तरीके से ट्रांजेक्शन दिखा इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से सामान खरीदने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति मोबाइल पर यूपिआई सिस्टम का इस्तेमाल करता। पेमेंट के लिए आधा नंबर डाला करता और फिर सक्सेसफुल का स्क्रीन शॉट दिखा देता। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल, स्मार्टवॉच सहित लाखों रुपए का सामान बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, शहर में स्थित मोबाइल वर्ल्ड दुकान के ऑनर मिकेश जैन ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और मोबाइल फोन और अन्य सामान खरीदने के बाद ऑनलाइन फोन पे के जरिए पेमेंट किया। उसने सक्सेसफुल ट्रांजेक्शन भी अपने मोबाइल में दिखाया था, लेकिन पेमेंट प्राप्त होने का कोई मेसेज नहीं आया। बैंक से जानकारी मांगी तो उन्होंने ट्रांजेक्शन नहीं होने की जानकारी दी।

पुलिस ने जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमे आरोपी दिखाई दिया। पुलिस को सुचना मिलते ही आरोपी को धरमपुरा में घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम अजय तिवारी, मध्य प्रदेश के रीवा का रहने वाला बताया।आरोपी ने कबूला कि उसने सांई कृपा मोबाइल संजय बाजार, ग्लोबस मोबाइल अनुपमा चैक, हमीद वॉच सिरहासार, निशा टेलीकॉम नरेन्द्र टॉकीज रोड सहित अन्य दुकानों से भी ठगी की है।

पुलिस पूछताछ दोरान आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल दुकानों में खरीदारी के लिए जाता। ऑनलाइन पेमेंट की बात कहता तथा दुकानदार से उसका UPI आईडी पूछता और उसके सामने ही अधूरा नंबर डाल ट्रांजेक्शन करता जिसके कारण ट्रांजेक्शन फेल हो जाता और वह सक्सेसफुल होने का स्क्रीन शॉट दुकानदार दिखाकर सामान ले जाता। पुलिस ने आरोपी से 6 मोबाइल, एक स्मार्ट वॉच, 4 हेडफोन, पावर बैंक, साउंड सिस्टम सहित 1.25 लाख रुपए का सामान बरामद किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--