HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

उत्तराखंडः देर रात सिनर्जी अस्पताल पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, जगद्गुरु रामभद्राचार्य की जानी कुशलक्षेम

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की तबियत खराब है। देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में तीन से उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में उनका हाल जानने के लिए देर रात बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होनें जगद्गुरु रामभद्राचार्य का स्वास्थ्य जाना और उनके साथ समय बिताया। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत पहुंचे।

बता दें कि शुक्रवार की रात तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज को आगरा से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। पहले आगरा के ही एक अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया। फिर वहां से उन्हें देहरादून लाया गया। यहां उनका सिनर्जी अस्पताल मे इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

सिनर्डी के एमडी कमल गर्ग ने बताया कि जगद्गुरु की हालत में हर दिन सुधार हो रहा है। तीन से चार दिन में उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने की उम्मीद है। उन्होनें बताया कि उनकी निगरानी में डॉक्टर की टीम लगी हुई है।