धर्मशाला : एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मैचों को लेकर शहर को 15 सैक्टर में विभाजित किया गया है जिसमें 9 सैक्टर स्टेडियम के भीतर ही होंगे। शहर के बाहर भी सॢवलांस के लिए अलग से टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि मैचों के दौरान शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कसने के लिए स्पैशल यूनिट विभिन्न गेट्स पर तैनात रहेंगी, जिससे मैच देखने आने वाले दर्शकों में विशेषकर महिलाओं और सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इतना ही नहीं ऐसे रास्तों पर भी इन टीमों की नजर रहेगी जहां पर दर्शक शराब आदि का सेवन कर रहे होंगे।
एसपी ने कहा कि मैचों के दौरान टिकट ब्लैक करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। हालांकि इस बार वर्ल्ड कप ऑनलाइन टिकट बिक्री के लिए टिकट कंपनी ने दो ऑप्शन रखे थे जिसमें होम डिलीवरी व काऊंटर पर टिकट लेना शामिल था। ऐसे में होम डिलीवरी सिस्टम होने से टिकट ब्लैक होने की संभावना कम रहेगी। यदि फिर भी ऐसा कोई मामला आता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
एसपी ने कहा कि किसी को भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या चीज दिखे तो इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के तहत धर्मशाला में अपने घरों और दुकानों में रखे किराएदारों की वैरीफिकेशन पुलिस थाने में अवश्य करवाएं। सर्विलांस टीम को यदि इस तरह का कोई व्यक्ति मिलता है तो संबंधित भवन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।