HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Dharamshala : डीसी ने विधानसभा परिसर तपोवन में लिया प्रबंधों का जायजा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Dharamshala : आवाजाही में दिक्कत नहीं हो इसके लिए पुलिस की ओर से जारी किए जाएंगे पास

धर्मशाला, 30 नवंबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रस्तावित शीतकालीन सत्र की तैयारियों को शनिवार को विधानसभा परिसर तपोवन में जायजा लिया।

Dharamshala : डीसी ने विधानसभा परिसर तपोवन में लिया प्रबंधों का जायजा

इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जल शक्ति तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को विधानसभा सत्र आरंभ होने से पहले बेहतर पेयजल सुविधा तथा विद्युत के रखरखाव के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी तरह की असुवधिा नहीं हो। इसके साथ ही जोरावर स्टेडियम से लेकर विधानसभा परिसर तक विभिन्न जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था के लिए सुविधाओं का जायजा लिया।

     उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि विस सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की जाएगी इसके के लिए पुलिस विभाग की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को सत्र के दौरान आवाजाही में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो इस के लिए पुलिस की ओर से पास जारी किए जाएंगे।

Dharamshala : डीसी ने विधानसभा परिसर तपोवन में लिया प्रबंधों का जायजा

उन्होंने विधानसभा सत्र के मद््देनजर स्वास्थ्य विभाग को विधान सभा परिसर, जोनल अस्पताल Dharamshala और टाण्डा मेडिकल कालेज में विशेष इंतजाम रखने के निर्देश दिए। साथ ही में विधानसभा सत्र के दौरान दमकल विभाग को भी तपोवन में दमकल वाहन तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विधानसभा परिसर में मरम्मत इत्यादि के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

Also read : DHARAMSHALA

इस अवसर पर एसडीएम Dharamshala, आयुक्त नगर निगम, लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग तथा दमकल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now