Dhami Cabinet की बैठक खत्म हो गई है । आपको बता दें कि स बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। cm dhami की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। लोकसभा चुनाव से पहले हुई इस कैबिनेट बैठक कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी।
सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के सभागार में Dhami Cabinet की बैठक शुरू हुई, जिसमें कई विभागों से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की गई । कैबिनेट में प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति के साथ ही बेसिक शिक्षकों की सेवा नियमावली में संशोधन और निजी भूमि पर पेड़ कटाने की अनुमति के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इसके अलावा विभागों की सेवा नियमावली और शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवास, पर्यटन, कृषि से संबंधित प्रस्ताव भी चर्चा हुई।
Harak सिंह रावत को मिली अहम जिम्मेदारी , कांग्रेस हाईकमान ने बनाया चुनाव पर्यवेक्षक
Dhami Cabinet के अहम फैसले
कैबिनेट बैठक में सेवायोजन विभाग के तहत 630 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को डॉलर एक्सचेंज को मंजूरी मिली है। ऊर्जा विभाग के तहत लखवाड़ बांध योजना को लेकर कई बिंदुओं को मंजूरी मिल गई है। उत्तराखंड सेवा क्षेत्र के तहत जो उद्योग लगते हैं वो यूबीडीआई के तहत संचालित होंगी। पर्यटन विभाग के तहत होटल मैनेजमेंट की नियमावली को मंजूरी दी गई है।
कैलाश क्षेत्र में हेली दर्शन को मंजूरी
हेली सेवा द्वारा कैलाश दर्शन को मंजूरी मिल गई है। काशीपुर में गढ़ी नेगी क्षेत्र नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के तहत जो छात्र पीएचडी करते हैं उन्हें किसी मद से छात्रवृति नहीं मिलती है। अब उन्हें सरकार पांच हजार रुपए महीने देगी।
शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के मानक को प्राथमिक शिक्षक के लिए बदला गया है। अब बीएड की जगह डीएलएड ही मान्य होगा। हर्रावाला में कैंसर अस्पताल और हरिद्वार मातृ शिशु अस्पताल को पीपीपी मोड पर चलाने को मंजूरी मिल गई है।