HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

DGP संजय कुंडू ने किया BBN का दौरा, आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नालागढ़ : डीजीपी संजय कुंडू ने हाल ही में औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में होटल कारोबारी से 1 करोड़ रुपए की फिरौती व मेडिकल डिवाइस पार्क में काम मांगने को लेकर हुई गोलीबारी को लेकर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने एसपी बद्दी कार्यालय में बैठक कर बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। डीजीपी ने बद्दी व बरोटीवाला थाने तथा पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया। वीरवार को उन्होंने नालागढ़ इंटैलीजैंस ट्रैफिक मैनेजमैंट सिस्टम (आईटीएमएस) का शुभारंभ भी किया और मेडिकल डिवाइस पार्क का निरीक्षण किया।

डीजीपी ने कहा कि यह राज्य में 47वां आईटीएमएस है। पुलिस ऐसे प्रदेश में 150 खोलने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बद्दी, ऊना और नूरपुर जिले सबसे अधिक संवदेनशील है। बीबीएन में 5000 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। आईटीएमएस लगने से सड़क दुर्घटनाओं में ग्राफ कम होगा। 

डीजीपी ने कहा कि अगर प्रदेश में 10 संवेदनशील थानों की बात करें तो उनमें नालागढ़ थाना भी शामिल है। पहले बद्दी थाना भी था लेकिन अब मानपुरा थाना बनने से अपराध 2 थानों में बंट गया है। उन्होंने कहा कि बद्दी में होटल कारोबारी पर 1 करोड़ रुपए की फिरौती व फायरिंग मामले में जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क में हुए मामले को भी पुलिस ने 8 घंटे में सुलझा लिया है। इस मौके पर एसपी बद्दी मोहित चावला, एएसपी रमेश शर्मा, डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता, डीएसपी एलआर लखवीर सिंह व डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।