नाहन, 18 जनवरी : सिरमौर जिला के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल चूड़धार की वर्तमान में यात्रा न करने के लिए प्रशासन ने अपील की है। प्रशासन द्वारा चूड़धार मंदिर के कपाट न खुलने तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को चूड़धार की यात्रा न करने का परामर्श दिया गया है।
एसडीएम संगडाह सुनील कुमार ने बताया कि सर्दियों के मौसम में हिमपात व ठंड के कारण मंदिर मार्ग जोखिम व खतरे से भरे रहने की संभावनाओं के चलते चूड़धार मंदिर को दर्शन हेतु गत प्रथम दिसम्बर 2023 से ही बंद रखा गया है और मंदिर के कपाट अप्रैल माह तक बंद रहंेगे।
उन्होंने कहा कि यात्रा के सम्बन्ध में पूर्व में जारी आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जा सकती है।