HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

महामाया बालासुंदरी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 42 हजार ने किए दर्शन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन  : महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चल रहे नवरात्रि मेले के दौरान बुधवार को दुर्गा अष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। दुर्गा अष्टमी के दिन रात से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालु भारी संख्या में त्रिलोकपुर पहुंचे। भारी भीड़ ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन  : महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चल रहे नवरात्रि मेले के दौरान बुधवार को दुर्गा अष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। दुर्गा अष्टमी के दिन रात से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालु भारी संख्या में त्रिलोकपुर पहुंचे। भारी भीड़ को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है।

त्रिलोकपुर में सप्तमी, अष्टमी व नवमी के मौके पर ज्यादा भीड़ रहती है। इसको देखते हुए पुलिस द्वारा पहले ही प्रबंध किए गए हैं। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं की सहायता के लिए सूचना केंद्र स्थापित किया है। इसके अलावा स्वास्थ्य जांच के लिए 4 स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सकें।

सातवें नवरात्रि के मौके पर महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में करीब 42 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा करीब 12.26 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाया गया। श्रद्धालुओं द्वारा 1125 ग्राम चांदी माता को अर्पित की गई।