डेस्क: आज सावन माह की दूसरी सोमवारी है। दूसरी सोमवारी को लेकर देवघर, बासुकीनाथ और रांची समेत राज्य के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है।
श्रद्धालुओं की कतार नंदन पहाड़ तक पहुंची
बाबा बैद्यनाथधाम में दूसरी सोमवारी को जलार्पण को लेकर रात्रि पहर में ही श्रद्धालुओं की कतार नंदन पहाड़ तक पहुंची। वहीं सुबह में कतारबद्ध होकर श्रद्धालु सुरक्षित और सुलभ तरीके से जलार्पण कर रहे हैं। सोमवारी के मौके पर बाबानगरी देवघर बोल बम और हर हर महादेव से नारों से गुंजायमान हो रही है। सुबह में सरकारी पूजा के बाद 4 बजकर 26 मिनट पर मंदिर का पट खोलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
बाबाधाम के लिए 30 अगस्त तक 17 स्पेशल ट्रेन
इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने आज से 17 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। कई लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव भी सुल्तानगंज और जसीडीह स्टेशन में किया गया है। समस्तीपुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 से 30 अगस्त तक किया जाएगा। वहीं दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 अगस्त तक होगा।
पहाड़ी मंदिर, बासुकीनाथ धाम समेत अन्य शिवालयों में भी भीड़
दूसरी सोमवारी के मौके पर रांची स्थित पहाड़ी मंदिर, दुमका में बाबा बासुकीनाथ धाम और खूंटी के बाबा आम्रेश्वरनाथ धाम मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित शिव मंदिरों में भी सोमवारी के मौके पर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।