कुल्लू : श्रीखंड महादेव की यात्रा शुरू होने से पहले ही प्रशासन की अनुमति लिए बिना यात्रा पर गए एक श्रद्धालु की रास्ते में मौत हो गई। ग्लेशियर पर पैर फिसलने के कारण गिरने से घायल हुए बिलासपुर जिले के युवक राहुल शर्मा ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
आधिकारिक तौर पर यात्रा 7 जुलाई से शुरू होनी है और यह उत्तर भारत की कठिनतम यात्राओं में से एक है। डीएसपी ने बताया कि राहुल (22) पुत्र ठाकुर दास गांव व डाकघर कोटी तहसील घुमारवीं अपने दोस्तों के साथ श्रीखंड यात्रा पर निकला था। श्रीखंड महादेव के दर्शन करने के बाद वापस आते हुए पार्वती बाग से करीब दो किलोमीटर दूर रास्ते में ग्लेशियर पर पैर फिसलने से राहुल करीब 300 मीटर नीचे जा गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे निकाला और पार्वती बाग तक पहुंचाया। जहां से उसे नेपाली मजदूरों की मदद से लाया जा रहा था। कुंशा तक राहुल की सांस चल रही थी, लेकिन कुंशा से कुछ दूरी पर राहुल ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और निरमंड अस्पताल में पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया।
एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह और डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने इसकी पुष्टि की।