HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

चंबा में बादल फटने से तबाही, बाढ़ से मकान को खतरा, मवेशी बहे

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

चुवाड़ी : भटियात उपमंडल में बरसात का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार शाम पंचायत कथेट में बादल फटले से नाले में बाढ़ आने से छह मवेशी बह गए। साथ ही एक घर बहने से बाल-बाल बच गया, जिसे इलाके में दहशत का माहौल बन हुआ है।

लूणी के ऊपर कुटा दी धार से अचानक आई बाढ़ में धान की फसल भी चेपट में आई गई। वहीं, घटना में दो बकरियां, तीन बैल व एक खच्चर को बहने से बचा लिया गया है।

कथेट पंचायत के उपप्रधान राजकुमार ने बताया कि बादल फटने से कुट दी धार से लूणी गांव तक बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है।