शिमला : प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से सड़कें ठप होने के दौरान जिला शिक्षा उपनिदेशक स्कूलों को बंद करने का फैसला ले सकेंगे।
उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को प्राकृतिक आपदाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी उपनिदेशकों को इस तरह के मामले पेश आने पर उपायुक्तों से संपर्क कर स्कूल बंद करने के फैसले लेने के लिए अधिकृत कर दिया है।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान जारी बारिश से प्रदेश के कई क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। स्कूलों के आसपास यदि भारी बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ते हैं तो जिला उपनिदेशक इस बाबत उपायुक्तों के साथ चर्चा कर स्कूल बंद करने का फैसला ले सकते हैं। इस बाबत उच्च शिक्षा निदेशालय को भी सूचित करने को कहा गया है।