HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली में किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

ऊना, 9 अक्तूबर : नागरिक चिकित्सालय हरोली में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया। आयुष्मान भव योजना के तहत आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में सामान्य रोगों के अलावा आंख, नाक, कान, गला, हड्डी रोग व शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्र वासियों के स्वास्थ्य जांच की गई।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने हरोली अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा प्रत्येक वार्ड में जाकर रोगियों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न हिस्सों में जाकर चिकित्सकों तथा अस्पताल स्टाफ सदस्यों से भी मुलाकात की तथा अस्पताल परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का निरीक्षण किया।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी हरोली डॉ संजय मनकोटिया ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में लगाए गए विशेष चिकित्सा जांच शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित 450 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में परिवार नियोजन से संबंधित 20 ऑपरेशन किए गए तथा प्रयोगशाला में 290 लोगों की रक्त संबंधी जांच की गई।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद बिट्टू, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के वर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी हरोली डॉ संजय मनकोटिया, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय क्षेत्र वासी भी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--