HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सितंबर में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 50 से अधिक मामले आए सामने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि इस साल शहर में सितंबर के महीने में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले ...

विस्तार से पढ़ें:

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 50 से अधिक मामले आए सामने

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि इस साल शहर में सितंबर के महीने में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 50 से अधिक मामले सामने आए, जिससे इस वर्ष कुल मामलों की संख्या 210 से अधिक हो गई। यह जानकारी सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी गई थी।

सितंबर में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए

18 सितंबर तक 87 मामले सामने आए हैं जो कुल मामलों का करीब 41 फीसदी हैं। इसमें बताया गया कि महानगर में डेंगू के कारण अभी तक किसी के मौत की खबर नहीं है। जैन ने कहा, “इस वर्ष सितंबर में अभी तक 87 मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले वर्ष सितंबर में 188 मामले और उसके पिछले वर्ष में 190 मामले सामने आए थे। उससे पहले के वर्षों में 374 (2018), 1103 (2017), 1300 (2016) और 6775 (2015) मामले सामने आए थे। कहा जा रहा है कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे डेंगू रोधी अभियान में हिस्सा लें ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि उनके परिसर में डेंगू लार्वा नहीं पनपे।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !