HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

रोनहाट में HRTC कार्यालय खोलने की मांग, बलदेव तोमर को सौंपा 16 ग्राम पंचायतों से पारित प्रस्ताव।

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

पावंटा साहिब : सिरमौर हाटी विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष एवम शिलाई के पूर्व लोकप्रिय विधायक बलदेव सिंह तोमर से रोनहाट के लादी क्षेत्र के विकास से संबंधित मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने 16 ग्राम पंचायतों से पारित प्रस्ताव बलदेव सिंह तोमर को सौंपे ,जिसमें 16 ग्राम पंचायतों  ने लादी क्षेत्र के केंद्र बिंदु रोनहाट में एचआरटीसी का खेपन कार्यालय खोलने की मांग की गई । इससे क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा । वही बलदेव सिंह तोमर ने कहा कि 16 ग्राम पंचायतों से आए प्रस्ताव पर शीघ्र ही अमल किया जाएगा और रोनहाट में जनता को एचआरटीसी  के खेपन कार्यालय खोला जाएगा । इसके साथ प्रतिनिधिमंडल ने तीन लाख लोगों को जनजातीय घोषित करने के लिए किए जा रहे बलदेव सिंह तोमर के प्रयासों की सराहना की।

बलदेव सिंह तोमर ने जिस तरह से विधानसभा चुनाव से पहले गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति व्यक्त की गई वह काबिले तारीफ है। इस प्रतिनिधिमंडल  में सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, महासचिव अत्तर सिंह तोमर , हाटी रिसर्च विंग के मुख्य सलाहकार आत्मा राम भिल्टा, संजय ठाकुर , पूर्व प्रधान बहादुर सिंह, मनोज, मुंशी राम, जगत सिंह आदि उपस्थित रहे।।