कँवर ठाकुर (शिलाई):
व्यापर मण्डल शिलाई ने प्रदेश मुख्यमंत्री को भेजे मांग पत्र में कोरोना संक्रमण के दोरान लगे कर्फ्यू के बीच सभी दुकानों को ३ घंटे के लिए खोलने की मांग की है| व्यापार मण्डल अध्यक्ष जगत सिंह नेगी कोषध्यक्ष संत राम तोमर ने बताया की क्षेत्र में व्यक्ति की घटना होने पर कफ़न का कपडा उपलब्ध नही हो पा रहा है, स्कूली बच्चों के लिए जरुरी किताबें, नोटबुक उपलब्ध न होना अधिक समस्या है, हार्डवेयर की दुकाने बंद होने से निर्माण कार्य से सम्बंधित जरुरी सामग्री नही मिल पा रही है |
कर्फ़्यु के दोरान बंद व्यापारी के दुकानों का सामान गोदामों में सड़ रहा है चूहे व् अन्ये जीव वस्तुओं को नुकसान पंहुचा रहे है, मोबाइल रिपेयर, फोटो स्टूडियो जेसे अन्य प्रदेश में सेंकडो छोटे दुकानदार बेरोजगार हो गए है बेरोजगार दुकानदार अपने व् परिजनों का भरपेट भोजन करवाने में असमर्थ हो रहे है कर्फ़्यू में इन दुकानदारों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है इसलिए उपमंडलाधिकारी शिलाई को सोंपे गए पत्र में मांग की गई है कि कर्फ़्यू के दोरान पूर्ण रूप से बंद दुकानों को भी बाजारों में खुली दुकानों के तर्ज पर ३ घंटे के लिए खोलने की अनुमति दी जाये |
उपमंडलाधिकारी शिलाई सुरेश कुमार सिंगा ने बताया कि व्यापार मण्डल के सदस्य उनसे मिले है व्यापारियों के मांग पत्र को आगामी कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों सहित प्रदेश सरकार को भेजा गया है