HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हल्द्वानीः तेज रफ्तार ट्रक ने डिलीवरी बॉय को कुचला, दर्दनाक मौत

By Alka Tiwari

Published on:

CHAMOLI accident

Summary

हल्द्वानी में एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया। जबकि दूसरे युवक की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद से चालक ट्रक को छोड़ कर ...

विस्तार से पढ़ें:

हल्द्वानी में एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया। जबकि दूसरे युवक की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद से चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार है।

ट्रक ने डिलीवरी बॉय को कुचला

डिलीवरी करके घर लौट रहे एक युवक को हराई खत्ता के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

दुकानों में डिलीवरी का काम करता था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर शक्तिफार्म सितारगंज निवासी उदय (20) दुकानों में सामान डिलीवर करने का काम करता था। शनिवार को वो अपना काम खत्म कर दोपहर को अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। लेकिन इसी दौरान हराई खत्ता के पास ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और वो ट्रक के नीचे आ गया।

परिजनों में मचा कोहराम

घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि उदय की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।