HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

दिल्ली: जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर, तीन इलाकों में एक्यूआई 400 पार

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

दिल्ली: हवा की गति बढ़ने व दिशा बदलने से हवा में आंशिक सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 356 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। तीन इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा। 30 इलाकों की हवा बेहद खराब रही। एक इलाके में हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। हवा समग्र रूप से बेहद खराब श्रेणी में बनी रही।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को औसतन चार किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चली। मंगलवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चलेगी। हवा की गति चार किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। बुधवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चल सकती है। गति चार से छह किमी रहने के आसार है। बृहस्पतिवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने की आशंका है। हवा की गति छह से 12 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक तीन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। रोहिणी का सर्वाधिक सूचकांक दर्ज किया गया। एक्यूआई 409 रहा। सोनिया विहार में 402, वजीरपुर में 401 दर्ज किया गया। साथ ही, 30 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। जहांगीरपुरी में 398, मुंडका में 395, बवाना व पंजाबी बाग में 392, डीटीयू में 383 व नरेला में 382 सूचकांक रहा। वहीं, एक इलाके में हवा 200 एक्यूआई के पार रही। इनमें दिलशाद गार्डन का 287 सूचकांक दर्ज किया गया। साथ ही, लोधी रोड की हवा मध्यम श्रेणी में रही। प्रदूषण 176 रहा।
सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में फरीदाबाद का सबसे कम वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। एक्यूआई 205 रहा, यह खराब श्रेणी है। ग्रेटर नोएडा में 339 गाजियाबाद में 293, नोएडा में 286 व गुरुग्राम में 255 एक्यूआई दर्ज किया गया।