HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शराब घोटाला में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार, 8 घंटे की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने बताया कि मनीष सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया का अधिकारी से आमना-सामना कराया। इस दौरान मनीष सिसोदिया सवालों ...

विस्तार से पढ़ें:

दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने बताया कि मनीष सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया का अधिकारी से आमना-सामना कराया। इस दौरान मनीष सिसोदिया सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में विरोध मार्च निकालेगी। AAP सीबीआई मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेगी। इससे पहले मनीष सिसोदिया रविवार सुबह दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे। सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे।

पूछताछ से पहले उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते। उन्होंने कहा, “जब मैंने एक पत्रकार के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी, तो मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया और आज भी, मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा है। अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मेरे कार्यकर्ता मेरे परिवार की देखभाल करेंगे।”