HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

देहरादून-दिल्ली expressway पर जल्द पूरी होगी फर्राटा भरने की हसरत

By Alka Tiwari

Updated on:

-expressway delhi-dehradun-

Summary

expressway देहरादून-दिल्ली पर अब जल्द ही फर्राटा फरने की हसरत पूरी होगी। ढाई घंटे में देहरादून से दिल्ली पहुंचने का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के जल्द पूरा होने की संभावना है। देहरादून की ओर से एक्सप्रेसवे का काम काफी तेजी से किया गया है। ...

विस्तार से पढ़ें:

expressway देहरादून-दिल्ली पर अब जल्द ही फर्राटा फरने की हसरत पूरी होगी। ढाई घंटे में देहरादून से दिल्ली पहुंचने का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के जल्द पूरा होने की संभावना है।

देहरादून की ओर से एक्सप्रेसवे का काम काफी तेजी से किया गया है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की परियोजना है और यह मार्ग दिल्ली को सहारनपुर के रास्ते देहरादून से जोड़ता है। एक्सप्रेसवे पूरा होने से दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय 5 घंटे से कम होकर लगभग ढाई घंटे होने की उम्मीद है। इससे यात्रा का समय भी कम हो जाएगा और जाम का झाम भी नहीं होगा।

-expressway delhi-dehradun-

uttarakhand weather: आज बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

expressway से कम हो जाएगी दूरी

दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर का निर्माण कार्य जल्द समाप्त करने के लिए काम जोर-शोर से चल रहा है। 6 लेन का यह कॉरिडोर दिल्ली और देहरादून की दूरी को 39 किलोमीटर कम कर देगा। यह दूरी वर्तमान में 249 किलोमीटर है। कॉरिडोर बनने से यह दूरी घटकर 210 किलोमीटर हो जाएगी।

इन शहरों होकर निकल रहा है expressway

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होता है। शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक पहुंचेगा। एक्सप्रेसवे का काम तीन चरणों में किया गया है। पहला सेक्शन अक्षरधाम और कुंडली पलवल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। जिस पर मार्च 2024 तक यातायात के खुलने के लिए खुलने की उम्मीद है। इसमें लगभग 18 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।