HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

राज्य स्वास्थ्य समिति अनुबंध कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

संगड़ाह : जिला सिरमौर राज्य स्वास्थ्य समिति अनुबंध कर्मचारी महासंघ एन.एच.एम का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव  सुनील कुमार शर्मा व जिला अध्यक्ष शशिकांत  शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को अपनी मांगों को लेकर रेणुका जी के विधायक विनय कुमार से मिला।   समिति के जिला अध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य ...

विस्तार से पढ़ें:

संगड़ाह : जिला सिरमौर राज्य स्वास्थ्य समिति अनुबंध कर्मचारी महासंघ एन.एच.एम का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव  सुनील कुमार शर्मा व जिला अध्यक्ष शशिकांत  शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को अपनी मांगों को लेकर रेणुका जी के विधायक विनय कुमार से मिला।  

समिति के जिला अध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कर्मचारी पिछले करीब 23 वर्षो से  लगतार स्वास्थ्य विभाग  में विभिन्न  पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। जिसमें चिकित्सक फार्मेसी अधिकारी ए एन एम अकाउंटेंट कोऑर्डिनेटर टीवी सुपरवाइजर लैब टेक्नीशियन एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन इतना लंबा समय बीतने के उपरांत अभी तक  किसी भी  सरकार द्वारा  इनकी सुध नहीं ली गयी।

एनएचएम स्वास्थ्य समिति के सदस्य शनिवार को अपनी मांगों को लेकर रेणुका के विधायक विनय कुमार से मिले जिस पर विधायक ने समिति के सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति की मांग वह मुख्यमंत्री के समक्ष पुरज़ोर तरीके से रखेंगे। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों के लिए इस बजट सत्र में  बजट का प्रावधान किए जाने की मांग को भी रखा गयाl 

प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर निशा,के आर ठाकुर, विद्या दत्त शर्मा, रामकुमार, गुरदेवी , उर्मिला, राजेश आदि मौजूद था।