HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

देहरादूनः खेल महाकुंभ में किन खिलाड़ियों को दी जाएगी 1 लाख की धनराशि, पढ़िये पूरी खबर

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। जिसमें 13 जनपदों की 13 टीम प्रतिभाग कर रही है।

खिलाड़ियों को दी जाएगी 1 लाख की धनराशि

राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में खिलाडियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि राज्य को 38 वे राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर मिला है। राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में जो खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल का रिकॉर्ड तोड़ेंगे उन्हें एक लाख की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।

पांच लाख से अधिक पहुंचेगी खिलाड़ियों की संख्या

खेल मंत्री ने कहा खेल महाकुंभ की शुरुवात न्याय पंचायत स्तर से शुरू की गई थी। जो कि ब्लॉक स्तर, जिला स्तर से होते हुए राज्य स्तर पर आयोजित हो रही है। जिसका आज शुभारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस छोटे से राज्य में पिछले वर्ष खेल महाकुंभ में करीब चार लाख से अधिक प्रतिभागी खिलाडियों ने खेलों में हिस्सा लिया जो कि इस साल पांच लाख से अधिक पहुंचेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए किया जा रहा खिलाड़ियों को तैयार

रेखा आर्य ने कहा कि यह युवाओं की प्रतिभा का ही कमाल है कि आज विश्व पटल पर नए भारत का मान बढ़ रहा है। आज हमारे युवा खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य खिलाड़ियों को आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए भी तैयार करना है।

--advertisement--