HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

देहरादूनः मेयर की अध्यक्षता में हुई नगर निगम बोर्ड की आखिरी बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

By Alka Tiwari

Published on:

मेयर

Summary

दो दिसंबर को उत्तराखंड नगर पालिका और नगर निगमों का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इस पहले गुरूवार को देहरादून नगर निगम में मेयर की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की आखिरी बैठक का आयोजन किया गया। मेयर की अध्यक्षता में हुई नगर निगम बोर्ड की आखिरी बैठक उत्तराखंड नगर ...

विस्तार से पढ़ें:

दो दिसंबर को उत्तराखंड नगर पालिका और नगर निगमों का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इस पहले गुरूवार को देहरादून नगर निगम में मेयर की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की आखिरी बैठक का आयोजन किया गया।

मेयर की अध्यक्षता में हुई नगर निगम बोर्ड की आखिरी बैठक

उत्तराखंड नगर पालिका और नगर निगमों का कार्यकाल आगामी दो दिसंबर को खत्म हो रहा है। जिसको देखते हुए देहरादून नगर निगम ने आज मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में आखिरी बोर्ड बैठक हुई। बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही तमाम प्रस्ताव पारित किए गए।

उत्तराखंड में सम्मानित लोगों के नाम पर बनाए जाएंगे द्वार

महापौर सुनील उनियाल गामा ने बताया की आज बोर्ड बैठक में जितने प्रस्ताव आए थे वो सब जनहित के मुद्दों पर आधारित थे। उन्होंने बताया की जितने भी उत्तराखंड में सम्मानित लोग हैं उनके नाम पर द्वार बनने को लेकर प्रस्ताव पास किए गए हैं ।

विदाई समारोह का भी किया गया आयोजन

बैठक में आंदोलनकारी स्वर्गीय सुशीला बलूनी के नाम पर किसी मार्ग या पार्क का नाम रखने और मूर्ति लगाने का प्रस्ताव भी शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की आज बोर्ड बैठक में देहरादून नगर निगम की कार्यकारिणी का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। विदाई समारोह में पार्षदों ने अगले चुनाव तक जनहित के लिए काम करने की बात कही।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।