देहरादूनः स्मार्ट सिटी का काम कर रहे मजदूरों ओर स्थानीय युवकों के बीच देर रात झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया की स्थानीय युवकों ने मजदूरों पर पथराव कर दिया। जिसमें पांच मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
साइकिल हटाने को लेकर हुआ विवाद
घटना रविवार देर रात बिंदाल पुल के पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बिंदल पुल के पास स्मार्ट सिटी का काम चल रहा था। जिसमें खुदाई के लिए कई मजदूर लगे हुए थे। इस दौरान वहां पर पास की बस्ती के एक युवक की साइकिल खड़ी हुई थी। मजदूरों ने युवकों से साइकिल हटाने को कहा। जिस पर मजदूर ओर युवकों के बीच झड़प हो गई।
पथराव में पांच मजदूर घायल
दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि बस्ती के आठ-दस युवकों ने आकर काम कर रहे मजदूरों पर पथराव कर दिया और मौके से फरार हो गए। पथराव में पांच मजदूरों को चोट आई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा पत्थर मारने वालों के खिलाफ देर रात शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।