HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

देहरादूनः लॉज और होटलों में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में मिली महिला और ग्राहक

By Alka Tiwari

Published on:

SEX RACKET

Summary

देहरादूनः एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने विकासनगर के मुख्य बाजार में स्थित लॉज और होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान एक लॉज से एक महिला और ग्राहक को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है लॉज में लंबे समय से देह व्यापर का धंधा चल रहा था। ...

विस्तार से पढ़ें:

देहरादूनः एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने विकासनगर के मुख्य बाजार में स्थित लॉज और होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान एक लॉज से एक महिला और ग्राहक को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है लॉज में लंबे समय से देह व्यापर का धंधा चल रहा था।

जांच के दौरान आपत्तिजनक हालत में मिले

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को विकासनगर बाजार में स्थित लॉज में देह व्यापार की सूचना मिली थी। सूचना पर देर रात पुलिस की टीम ने बाजार में स्थित कई होटल और लॉज में ताबड़तोड़ छापे मारे। इस दौरान टीम को एक लॉज में हो रही गतिविधियों पर शक हुआ तो टीम ने वहां के सभी कमरों की जांच की। जांच के दौरान एक कमरे से पुरुष और महिला आपत्तिजनक हालत में मिले।

लंबे समय से चल रहा था लॉज में देह व्यापार का धंधा

पुलिस की टीम को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। टीम ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि लॉज संचालक ग्राहकों को विशेष सेवा देने के लिए लड़कियां मुहैया कराता है। तलाश के दौरान पुलिस को लॉज की छत से एक और लड़की मिली। पूछताछ में खुलासा हुआ कि संचालक पिछले लंबे समय से लॉज में देह व्यापार का धंधा चला रहा है।

ग्राहक कालसी क्षेत्र के एक गांव का प्रधान

कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में सुल्तान सिंह (लॉज संचालक) निवासी टिहरी गढ़वाल और शमशेर सिंह राणा (ग्राहक) निवासी कालसी के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी ग्राहक कालसी क्षेत्र के एक गांव का प्रधान बताया जा रहा है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।