HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

देहरादूनः डेंगू ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींद, रोकथाम के लिए बनाया नया प्लान

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

उत्तराखंड में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने नया प्लान बनाया है। अब कोरोना की तर्ज पर ही डेंगू की रोकथाम के लिए रणनीति बनाई गई है।

लार्वा नष्ट करने के लिए सफाई अभियान

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि एक ही जगह से डेंगू के 10 से अधिक मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाएंगे। जहां पर प्रत्येक घर में लार्वा नष्ट करने के लिए सफाई अभियान के साथ फॉगिंग भी कराई जाएगी।

देहरादून से सामने आए सबसे अधिक मामले

देहरादून में रोजाना डेंगू के मामले बढ़ने पर नगर निगम के 100 वार्डों में रोकथाम के लिए नए प्लान पर काम होगा। प्रदेश में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 1130 पहुंच गई है। इसमें 655 मामले देहरादून जिले के हैं। इसके अलावा हरिद्वार और पौड़ी जनपद में भी डेंगू ने कहर बरपाया हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेंगू से निपटने के लिए गाइडलाइन जारी

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए दिशा निर्देश और गाइडलाइन दोनों ही जारी कर दिए गए हैं। जिसमें शुरुआती चरण में देहरादून में कंटेंटमेंट जोन बनाए जाएंगे। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित होंगे।

इस प्लान पर होगा काम

स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण के लिए जाएगी। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि इसे लेकर जिला अधिकारी से भी वार्ता हो चुकी है। माइक्रो लेवल स्तर पर रणनीति बनाकर डेंगू से निपटने का काम किया जाएगा।

--advertisement--