HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

देहरादूनः स्वतंत्रता सेनानी का हाल जानने पहुंचे सीएम धामी, सेनानी ने बताई अपनी अंतिम इच्छा

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

उत्तरकाशी के 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल इन दिनों दून अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल में जाकर उनका हाल जाना।

सीएम ने जाना स्वतंत्रता सेनानी का हाल

बता दें 100 वर्षीय चिंद्रिया लाल के शरीर में इंफेक्शन हो गया था। जिसके बाद से दून अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। रविवार को सीएम धामी ने दून अस्पताल में जानकार उनका हाल जाना। इस दौरान उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।

पीएम मोदी को बताई अंतिम इच्छा

स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल ने अपने बेटे चिरंजीव से प्रधानमंत्री मोदी को चिठ्ठी लिखवाकर अपनी अंतिम इच्छा बताई है। उन्होंने चिठ्ठी में लिखवाया केंद्रीय और राज्यों की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में आजादी का इतिहास और सेनानियों की जीवनी को प्रमुखता देने के साथ ही भूखंड आवंटित किया जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल स्थापित करने की मांग

स्वतंत्रता सेनानी ने कहा कि दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल और सेनानी सदन स्थापित किया जाए। इसके साथ ही केंद्रीय व राज्य सेवाओं में 10 फीसदी लंबवत आरक्षण तीसरी पीढ़ी तक लागू किया जाए।

स्वतंत्रता सेनानी ने कहा केंद्र सरकार की ओर से पूर्व में गठित की गई एमिनेंट कमेटी में प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को वयोवृद्ध सेनानियों की जगह शामिल करने की मांग की।

--advertisement--