HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

देहरादूनः कुड़े की दुर्गंध से शहर की आबोहवा बेहाल, लोगों का जीना मुहाल

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

देहरादूनः जलभराव और कीचड़ से पटी सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर लगे हैं। दुर्गंध से क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल है। नगर निगम की नाक के नीचे लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं और स्वच्छ सर्वेक्षण की परिकल्पना को पलीता लगा रहे हैं। शिकायत के बावजूद न तो नगर निगम संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई कर रहा है और न ही कूड़ेदानों के पास दुर्गंध मिटाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर डाल रहा है।

यहां लगा है कूड़े का अंबार

वहीं, संस्कृति कॉलोनी और पंजाबी कॉलोनी के पास भी खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है। इसके अलावा शहर के कई क्षेत्रों में खाली प्लाट और फुटपाथ पर कूड़े के ढेर लगे हैं। नगर निगम की ओर से इस कूड़े को न तो हटाया जा रहा है और न ही कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की जा रही है। जबकि, नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना ने खुले में कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां कर्मचारी तैनात करने को भी कहा।

इन इलाकों में बदबू से हाल-बेहाल

निर्देश के बाद भी छोटी बिंदाल, देहराखास नाला, कांवली रोड नाला समेत तमाम नालों में भी कूड़ा डंप किया जा रहा है। उधर, नगर आयुक्त मनुज गोयल ने वर्षाकाल में कूड़ेदानों से आ रही दुर्गंध को दूर करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के निर्देश भी दिए, लेकिन कहीं भी कूड़ेदानों के आसपास ब्लीचिंग नहीं डाला जा रहा है।