देहरादूनः पुष्पांजलि इंफ्राटेक की परियोजनाओं में फ्लैट बुक कराने वाली की रकम लेकर फरार चल रहे दीपक मित्तल के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल पर 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।
पार्टनर पर लगाए गंभीर आरोप
लोगों को फ्लैट बेचने के एवज में धोखाधड़ी से पैसे हड़पने के संबंध में देहरादून पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इस बीच दीपक मित्तल ने एक वीडियो जारी कर अपने पार्टनर पर राजपाल वालिया पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
पार्टनर राजपाल ने दीपक को दिया धोखा
वीडियो में दीपक मित्तल कहते दिख रहे हैं कि उसके पार्टनर राजपाल ने उनको धोखा दिया है और वह धोखे से सारी जमीन अपने नाम करने के लिए दबाव बना रहा था। इसकी एवेज में राजपाल ने उनसे सभी मुकदमे हटवाने की भी बात कही थी। जिसके बाद दीपक मित्तल समझौता करने के लिए तैयार हो गए थे। दीपक ने आगे कहा राजपाल वालिया ने सभी प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली लेकिन ना ही मुकदमे खत्म करवाए गए और ना ही उनके बकाया पैसे वापस किए।
ये है पूरा मामला
पुष्पांजलि इंफ्राटेक की देहरादून स्थित आर्केड पाक परियोजना में 90 फ्लैट खरीदारों के करीब 45 करोड़ की धोखाधड़ी और दो अन्य जगह से भी रुपए हड़पने का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इस बीच दीपक मित्तल ने एक वीडियो जारी कर अपने पार्टनर पर राजपाल वालिया पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।