HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

देहरादूनः जेबीआईटी के अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल हुए 282 प्रतिभागी

By Alka Tiwari

Published on:

jbit

Summary

देहरादूनः जेबीआईटी देहरादून के इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग ने ग्राफीन एवं कार्बन नैनोट्यूब बेस्ट सेंसर टेक्नोलॉजी पर एक दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया। सेंसर्स की बेहतरीन जानकारी इस सेमिनार में डॉ राकेश कुमार, साइंटिस्ट, नेशनल ग्राफीन लैब, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग, यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर यूनाइटेड किंगडम और विजिटिंग ...

विस्तार से पढ़ें:

देहरादूनः जेबीआईटी देहरादून के इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग ने ग्राफीन एवं कार्बन नैनोट्यूब बेस्ट सेंसर टेक्नोलॉजी पर एक दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया।

सेंसर्स की बेहतरीन जानकारी

इस सेमिनार में डॉ राकेश कुमार, साइंटिस्ट, नेशनल ग्राफीन लैब, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग, यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर यूनाइटेड किंगडम और विजिटिंग रिसर्चर नासा अमेरिका ये सभी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। इस सेमिनार में 282 प्रतिभागियों को नैनो टेक्नोलॉजी बेस्ट सेंसर टेक्नोलॉजी पर व्याख्यान दिया गया जिसमें आम जीवन से लेकर आसमान में रॉकेट्स और रॉबर्स इत्यादि में प्रयोग होने वाले सेंसर्स की बेहतरीन जानकारी से अवगत करवाया गया।

फैकल्टी स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम

इस सेमिनार में यूरोपीय देशों में खासकर यूनाइटेड किंगडम में शिक्षा के क्षेत्र में स्कॉलरशिप और फंडिंग पर भारत और अन्य देशों के प्रतिभागियों के साथ लंबी चर्चा करके बेहतरीन जानकारी दी गई। जानकारी देते हुए डॉ राकेश कुमार कहा की जेबीआईटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के साथ फॉरेन यूनिवर्सिटीज के साथ फैकल्टी स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, रिसर्च और इनोवेशन के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में मिलकर कार्य करेगे |

अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी हुए शामिल

प्रो प्रेम कुमार ने बताया कि स्ट्रेथक्लाइड यूनिवर्सिटी, ग्लासगो स्कॉटलैंड, यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर, यूनाइटेड किंगडम, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मोसुल इराक, दिल्ली यूनिवर्सिटी, भारत, उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी देहरादून, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून, सेंट्रल यूनिवर्सिटी कांगडा हिमाचल प्रदेश, के साथ कई अन्य संस्थाओं के प्रतिभागी शामिल हुए।

रिसर्च और इनोवेशन में भी मिलकर होगा काम

जेबीआईटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ने ई.सी.ई विभाग की सराहना करते हुए कहा की अंतरराष्ट्रीय सेमिनार से प्रतिभागियों को भविष्य में जोरदार लाभ मिलेगा। डॉ राकेश कुमार के साथ मिलकर संस्थान रिसर्च और इनोवेशन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी मिलकर कार्य करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंडस्ट्री एकेडमी पार्टनरशिप पर हो रहा है काम

जेबीआईटी के निदेशक डॉक्टर पीके चौधरी ने भी कहा की इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के सेमिनार में उच्च स्तरीय सेंसर प्रौद्योगिकी के ज्ञान से प्रतिभागियों को पारंगत किया गया रजिस्ट्रार डॉक्टर विशांत कुमार ने कहा की जेबीआईटी ग्रुप मजबूती के साथ इंडस्ट्री एकेडमी पार्टनरशिप पर काम कर रहा है

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।