HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

19 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे रक्षामंत्री, जोशीमठ को मिलेगी ये सौगात

By Alka Tiwari

Published on:

rajnath singh will in uttarakhand

Summary

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगामी 19 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। चमोली में भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने ढाक नाले में स्टील गार्डर पुल को तैयार कर दिया है। सूत्रों की माने तो रक्षामंत्री 19 जनवरी को इस पुल ...

विस्तार से पढ़ें:

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगामी 19 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। चमोली में भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने ढाक नाले में स्टील गार्डर पुल को तैयार कर दिया है। सूत्रों की माने तो रक्षामंत्री 19 जनवरी को इस पुल का उद्घाटन करेंगे।

19 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे रक्षामंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोशीमठ-ढाक में सीमा सड़क संगठन के जवानों से भी मिलेंगे। इसके साथ ही कई विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। रक्षा मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।

डीएम ने जांची व्यवस्थाएं

डीएम हिमांशु खुराना ने जोशीमठ हेलीपैड व गौचर हवाई पट्टी पर लैंडिंग की व्यवस्था रखने के लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बता दें जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नया पुल शुरू हो ने पर सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों सहित सेना और आईटीबीपी जवानों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।