डेस्क: रामानंद सागर के ‘रामायण’ के स्टार्स श्रीराम के किरदार में नजर आए अरुण गोविल, माता सीता के किरदार में नजर आईं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण के रोल में दिखे सुनील लहरी अयोध्या में हैं। 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर का उद्घाटन में शरीक होने के लिए ये सितारे अयोध्या नगरी पहुंचे हैं। अयोध्या से इन सितारों की झलकियां भी सामने आई हैं, जिसमें तीनों हूबहू राम, लक्ष्मण और सीता की तरह ही नजर आ रहे हैं। अब इसी दौरान दीपिका चिखलिया का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया है जिसमें वह ‘रामायण’ के सेट का एक हैरान करने वाला किस्सा सुना रही हैं।
दीपिका चिखलिया इस वीडियो में एक किस्सा सुना रही हैं। उन्होंने बताया कि कैसे इस धार्मिक शो के सेट पर हाथ जोड़कर उन्होंने कौअे को सेट पर आने के लिए प्रार्थना की थी और वो आया भी।
‘उसी दौरान सेट पर एक कौआ आया’
एक्ट्रेन ने पूरा किस्सा सुनाते हुए कहा,’वो जो कौआ बैठा था वो नीचे आया और धीरे-धीरे अपने आप, उसे पकड़ा नहीं गया था, वो अपने आप सेट पर आया, शूटिंग हुई और वो राम लल्लन के साथ वो खेल रहे थे। और पापा जी की आंख में पानी आ गए। ऊपर देखकर थैंक यू बोले। मैंने जाकर उनसे बात की और कहा- पापा जी, मैंने देखा कि आप ऊपर देखकर हाथ जोड़े कौअे से बात कर रहे थे। क्या हो गया आपको? तो उन्होंने कहा कि ऊपर देखकर मैंने राम जी को कहा कि मैं ये जो बना रहा हूं, मैं आपका पोस्टमैन हूं। ये सीन मुझे आप करवा कर दीजिए। क्योंकि आपके हेल्प के बगैर होगा नहीं और उतने में वहां पर एक कौआ आया।’
‘मैंने कौअे से कहा- आप राम लल्लन के साथ खेलिए और फिर यही हुआ’
उन्होंने आगे कहा, ‘काकभुसुंडि जी वहां पे आए (ये पापा जी के लफ्ज़ थे), उनको मैंने नमन किया और कहा- हमारे सेट पर आइए और राम लल्लन के साथ आप खेलिए क्योंकि ये मेरी जरूरत है इस वक्त। और वास्तव में ऐसा हुआ। देखिए बोलते-बोलते मेरी आंख भी भर आई है और रोंगटे भी खड़े हो गए हैं। आज भी वो बात मेरे दिमाग में ताजा है।’
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए कई सितारों को न्योता
बताते चलें कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड और राजनैतिक जगत के कई बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर कंगना रनौत, हेमा मालिनी, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, विंदु दारा सिंह, अक्षय कुमार, आमिर खान, आयुष्मान खुराना जैसे कई और बॉलीवुड सितारे हैं।