शिमला : प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना वाले स्कूल और कॉलेजों में आठ दिसंबर को अवकाश रहेगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपायुक्तों को जरूरत के अनुसार ऐसे स्कूलों को बंद रखने का फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है। मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। केंद्रीय पुलिस बल और हिमाचल पुलिस की कड़ी सुरक्षा की बीच मतगणना होगी। निर्वाचन विभाग की ओर से हर मतगणना टेबल पर 50 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा हर मतगणना केंद्र में 8 से 10 केंद्रीय पुलिस बल, हिमाचल पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। मतगणना केंद्र में एजेंटों को बैठने की सुविधा की गई है, लेकिन इससे पहले इन्हें राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से पास लेना होगा। दूरदराज मतदान केंद्रों के लिए 7 दिसंबर से कर्मचारी रवाना होंगे। 8 दिसंबर सुबह सात बजे कर्मचारियों को मतगणना केंद्रों में पहुंचना होगा। ठीक आठ बजे मतों की गणना शुरू हो जाएगी।