HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

देहरादूनः बरसाती पानी में मिला युवक का शव, पुलिस को हत्या की आशंका

By Alka Tiwari

Published on:

hatya

Summary

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। आईएसबीटी क्षेत्र में धारावाली के पास मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव पड़ा मिला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बरसाती पानी ...

विस्तार से पढ़ें:

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। आईएसबीटी क्षेत्र में धारावाली के पास मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव पड़ा मिला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

बरसाती पानी में मिला युवक का शव

घटना गुरुवार की बताई जा रही है।पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कोतवाली पटेल नगर को सूचना मिली थी की आईएसबीटी क्षेत्र में धारावाली के पास मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर तत्काल एसएसपी अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक की शिनाख्त रोहित (25) पुत्र बाबूराम निवासी धारावाली पटेलनगर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया मृतक की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।

मजदूरी करता था रोहित…

मृतक के परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि रोहित POP का कार्य करता था। बुधवार को वो हर रोज की तरह सुबह घर से मजदूरी के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक भी घाट नहीं लौटा। एसएसपी अजय सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।