HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पानी के टैंक में तैरता मिला शव, बगीचे में स्प्रे करने गया था मृतक 

By Sandhya Kashyap

Published on:

पौत्री dead

Summary

ठियोग : उपमंडल के तहत नागजुब्बड़ के साथ लगते क्यूंकली गांव में एक व्यक्ति की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार सुबह पलस राम (40) बगीचे में स्प्रे करने के लिए पानी जोड़ने के लिए पानी के टैंक की ओर गया। जब काफी समय ...

विस्तार से पढ़ें:

ठियोग : उपमंडल के तहत नागजुब्बड़ के साथ लगते क्यूंकली गांव में एक व्यक्ति की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार सुबह पलस राम (40) बगीचे में स्प्रे करने के लिए पानी जोड़ने के लिए पानी के टैंक की ओर गया। जब काफी समय तक वह वापस नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढते हुए टैंक की ओर गए तो उसका शव पानी में पड़ा था। उसके उपरांत ग्रामीणों की सहायता से उसे सिविल अस्पताल ठियोग पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।

 उधर, पुलिस द्वारा घटना को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को फौरी राहत प्रदान करने की मांग के अलावा विभिन्न पंचायतों में सिंचाई के लिए निर्मित किए गए पानी के टैंकों को ढकने का प्रावधान करने की भी प्रशासन से मांग की गई है।

कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां नेपाली मूल के व्यक्ति का शव टैंक में तैरता हुआ मिला था। इसे लेकर अब ग्रामीणों ने इन टैंकों को ढकने की व्यवस्था करने के लिए प्रशासन से मांग की है।