DC Sirmaur ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नाहन 02 अक्तूबर : महात्मा गांधी जयंती का आयोजन आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र नाहन के प्रांगण में किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त Sirmaur सुमित खिमटा ने की। उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा तथा लाल बहादुर शास्त्री जी को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी व समाज सेवक थे जिनकी जयंती के इस विशेष अवसर पर मैं ,महात्मा गांधी जी को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा दी गई शिक्षाएं हमारे पथ को आलोकित करती रहती हैं । महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करता है ।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने न केवल जीवन भर अहिंसा के लिए संघर्ष किया बल्कि उन्होंने स्वच्छता ,महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और किसानों के अधिकारों के लिए भी कार्य किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पृश्यता, सामाजिक भेदभाव और अशिक्षा के खिलाफ लड़ाई भी लड़ी ।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी संपूर्ण विश्व समुदाय के लिए वरदान स्वरुप है जिनके आदर्शों और जीवन मूल्यों ने पूरी दुनिया को एक नई दिशा दी है और इसी सत्य और अहिंसा की शिक्षा ने गांधी जी को महामानव का दर्जा दिया। आज की तेजी से बदलती और प्रतिस्पर्धी दुनिया में आत्मविश्वास और संयम की बहुत आवश्यकता है।
उपायुक्त Sirmaur ने सभी नागरिकों विशेष रूप से युवाओं और बच्चों से आग्रह किया कि वह गांधी जी के बारे में अधिक से अधिक पढ़ें और उनके आदर्शों को आत्मसाध करें। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों और कर्मचारियों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। उपायुक्त Sirmaur ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जोकि दिल्ली गेट -हिंदु आश्रम- बड़ा चौक- गुंनुधाट- मालरोड – चौगान होती हुई रा.व.मा.पा. छात्र के प्रांगन में सम्पन्न हुई।
Also read : Sirmaur : पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने किया गिरिपार के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा
इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा मेडिकल कॉलेज नाहन में दाखिल मरीजों का कुशलक्षेम पूछा और उन्हें फल वितरित करने के उपरांत मेडिकल कॉलेज परिसर में कुष्ठ रोगियों को फल और कम्बल भी वितरित किए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त सिरमौर विवेक शर्मा, पुलिस विभाग से एस एच ओ वृज लाल, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के प्रधानाचार्य राज कुमार, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक स्कूल के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।