HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

DC Sirmaur ने की हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2024 के समापन समारोह की अध्यक्षता

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Sirmaur : तीन दिवसीय मेले में 50 उद्योग और स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया

नाहन 11 दिसम्बर- उपायुक्त Sirmaur सुमित खिम्टा ने आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की खरीद व विपणन सहायता योजना के अंतर्गत नाहन चौगान में आयोजित तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2024 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।

DC Sirmaur ने की हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2024 के समापन समारोह की अध्यक्षता

उन्होंने एमएसएमई के सभी सदस्यों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों को आगे लाना मेरी पहली प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कृत संकल्प है तथा महिला सशक्तिकरण के लिए भी अनेक योजनाए क्रियान्वित की जा रही है ताकि इनकी आर्थिकी को ओर अधिक सृदृढ़ किया जा सके।

DC Sirmaur ने की हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2024 के समापन समारोह की अध्यक्षता

उन्होंने कहा कि एमएसएमई के द्वारा इस तीन दिवसीय मेले में स्वयं सहायता समूहो और लधु उद्यमियों द्वारा स्वयं तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शनी एवं बिक्री करने के लिए उपयुक्त मंच उपलब्ध करवाया गया है। इस अवसर पर सहायक निदेशक ए0के0 गौतम ने मेले के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त सिरमौर द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया तथा एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

DC Sirmaur ने की हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2024 के समापन समारोह की अध्यक्षता

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त Sirmaur द्वारा मेले में भाग लेने वाले उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इससे पूर्व पीएचडीसीसीआई के निदेशक अनिल सोखला ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Also read : SIRMAUR

इस तीन दिवसीय मेले में 50 उद्योग और स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा लोगो को सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने हेतु प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। समारोह में उप मंडल अधिकारी राजीव सांख्यान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र साक्षी सत्ती के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित ंथे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now