HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

 DC Sirmaur सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आयुष रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Sirmaur : विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा

नाहन 28 नवम्बर : उपायुक्त Sirmaur एवं अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त सभागार में आयुष विभाग की खंड स्तरीय रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई।

 DC Sirmaur सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आयुष रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

उपायुक्त Sirmaur ने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय नाहन में रोगियों की सुविधा हेतु पंचकर्म एवं अंतरंग-बहिरंग रोगियों के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए खरीद कमेटी गठित कर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत खरीदने की अनुमति प्रदान की। बैठक में विभाग द्वारा प्रस्तावित अधिकांश मदो को समिति द्वारा विस्तृत चर्चा के उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई । उन्होंने रोगी कल्याण समिति के तहत दी जा रही सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपायुक्त को आयुष विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया कि रोगी कल्याण समिति (आयुष) में वित्त वर्ष 2023-24 में विभाग ने रोगी कल्याण समिति के तहत 38 लाख 32 हजार की राशि अर्जित की तथा अब तक लगभग 4 लाख की राशि व्यय की जा चुकी है।

 DC Sirmaur सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आयुष रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

बैठक  के दौरान कार्यकारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत करते हुए आयुष विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों व कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
आयुष विभाग के डॉ जयदीप ने बैठक में विभिन्न मदो को क्रमवार अनुमोदन हेतु समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।

Also read : SIRMAUR

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कल्याण, नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुडींर, ऋण योजना अधिकारी प्रताप पराशर सहित समिति के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now