HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

ज्ञान केन्द्रों की स्थापना में उत्कृष्ट योगदान के लिये डीसी ने प्रदान किये नागरिक सेवा पुरस्कार

By अखण्ड भारत

Published on:

Summary

DC presented civil service awards for outstanding contribution in setting up knowledge centers

विस्तार से पढ़ें:

कुल्लू : उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ज्ञान केन्द्रों की स्थापना एवं इनके बेहतर संचालन में योगदान करने वालों को नागरिक सेवा पुरस्कार प्रदान किये। नागरिक सेवा प्रशस्ति पत्र ग्राम पंचायत प्रीणी, कराडसु, गाहर, माण्डलग्रह, जिंदौड़, बनोगी, सुचैनण, दुशहर, ब्रो, जलुग्रां के प्रधानों के अलावा डीआरडीए के परियोजना अधिकारी सुरजीत ठाकुर, उपायुक्त कार्यालय के दीपक शर्मा, पकंज, योनिश व कमलेश को प्रदान किये गए हैं।


जिला परिषद सभागार में आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने भाग लिया। पंचायत प्रधानों ने उनकी पंचायतों में स्थापित किये गए ज्ञान केन्द्रों में प्रदान की जा रही सुविधाओं और ढांचागत सुविधाओं के सृजन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि जिला की ग्राम पंचायतों में ज्ञान केन्द्रों की अवधारणा के पीछे ग्रामीण युवाओं को तथा सभी आयु वर्ग के लोगों को अध्ययन के लिये एक ऐसा उपयुक्त मंच उपलब्ध करवाना था जहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी हो तथा प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न प्रकार की पाठन सामग्री उपलब्ध हो। आरंभ में 11 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालयों की स्थापना की गई और अब लगभग 25 ग्राम पंचायतों में ज्ञान केन्द्र खोलने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

पंचायतों में ज्ञान केन्द्रों के लिये 15वें वित्त आयोग के अलावा कन्वर्जेन्स में तथा स्थानीय तौर पर निधि का सृजन प्रधान अपने स्तर पर करके इन केंद्रों को बेहतर व सुविधाजनक बना सकते हैं। उन्होंने ज्ञान केन्द्रों में शौचालयों व इंटरनेट की सुविधा पर विशेष बल दिया। उन्होंने इनके बेहतर संचालन के लिये स्थानीय तौर पर समिति गठित करने की जरूरत पर भी बल दिया। आशुतोष गर्ग ने कहा कि उत्कृष्ट ज्ञान केन्द्रों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला स्तर पर तीन लाख, दो लाख व एक लाख रुपये के इनाम प्रदान किये जाएंगे। इसके लिये मानदण्ड तैयार करके संबंधित ज्ञान केन्द्रों को उपलब्ध करवा दिये गए हैं।

अखण्ड भारत

Akhand Bharat is a group of dedicated media professionals to bring out the true news to the people. With modern technology, Akhand Bharat digital channel is reaching directly to the people of India and worldwide.We have a huge reader base for digital paper, and the magazine as well as a rapidly growing follower base on all social media platforms i.e. Twitter, YouTube, Facebook, Instagram, etc. who are accessing news content online.