Cyclone Fengal आज दोपहर तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच कराईकल और महाबलीपुरम के तटों से टकरा सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इसकी रफ्तार 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, जो कभी-कभी 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इसके चलते चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, कल्लाकुरिची, और कुड्डलोर जिलों समेत पुडुचेरी में भारी बारिश होने की संभावना है।
Chennai एयरपोर्ट को एहतियातन शाम तक के लिए बंद कर दिया गया है। स्थानीय ट्रेनों की आवाजाही भी कम कर दी गई है। इंडिगो एयरलाइंस ने चेन्नई एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र ने चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची और कुड्डलोर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी आदेश के अनुसार, IT कंपनियों को आज यानी 30 नवंबर को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने को कहा गया है। साथ ही, ईस्ट कोस्ट रोड (ECR) और ओल्ड महाबलीपुरम रोड (OMR) पर दोपहर से सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। आज सुबह 5:30 बजे Cyclone Fengal चेन्नई से 110 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और पुडुचेरी से 120 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित था। यह बीते छह घंटे में 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा है। यह शाम तक तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकरा सकता है।
पुडुचेरी और कुड्डलोर में चेतावनी संकेत संख्या 7, चेन्नई, एनोर और कत्तुपल्ली में 6, तथा नागपट्टिनम और कराईकल में 5 का अलर्ट जारी किया गया है।
जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर
जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
- Chengalpattu District: 1077
- Phone: 044-27427412 & 044-27427414
- WhatsApp: 9444272345
सरकार और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की अपील की है। Cyclone Fengal की रफ्तार और संभावित प्रभाव को देखते हुए यह आवश्यक है कि सभी लोग सुरक्षा नियमों का पालन करें।