HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मंडी-धर्मशाला में खुलेंगे साइबर थाने, ASP, दो इंस्पेक्टर समेत 13 पुलिस कर्मी होंगे तैनात

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला  : प्रदेश में मंडी व धर्मशाला में दो नए साइबर पुलिस थाने बनाएं जाएंगे। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने साइबर पुलिस थाने खोलने का निर्णय लिया है। शनिवार को गृह विभाग की ओर से मंडी और धर्मशाला में दो नए ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला  : प्रदेश में मंडी व धर्मशाला में दो नए साइबर पुलिस थाने बनाएं जाएंगे। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने साइबर पुलिस थाने खोलने का निर्णय लिया है। शनिवार को गृह विभाग की ओर से मंडी और धर्मशाला में दो नए साइबर पुलिस थाने खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

साइबर पुलिस थाने आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह से लैस होंगे। इसके अलावा साइबर क्राइम के मामले हल करने के लिए पुलिस विभाग सॉफ्टवेयर भी खरीदेगा। इन साइबर पुलिस थानों में पुलिस अधिकारियों समेत कुल 26 पद भरे जाएंगे। साइबर पुलिस थानों में एक एएसपी, दो इंस्पेक्टर, तीन हैडकांस्टेबल और सात कांस्टेबल, जिसमें पांच पुरुष और दो महिला कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे।

तीनों रेंज में बनाए गए इन साइबर पुलिस थानों में अलग-अलग जिलों को शामिल किया गया है। इसमें साइबर पुलिस थाना शिमला के तहत शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर, बद्दी पांच जिलों को शामिल किया गया है। इसके अलावा साइबर पुलिस थाना मंडी के तहत मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, लाहुल-स्पिति पांच जिलों को शामिल किया गया है।

वहीं, साइबर पुलिस थाना धर्मशाला के तहत कांगड़ा, ऊना, चंबा, नुरपूर पांच जिलों को शामिल किया गया है।

उधर, एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी का कहना है कि प्रदेश में बनाए जा रहे साइबर पुलिस थाने आधुनिक उपकरणों से पूरी तरह से लैस होंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला और मंडी जिला में दो नए साइबर पुलिस थाने बनने से साइबर क्राइम की शिकायतों को हल करने में मदद मिलेगी।