CUET UG: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- यूजी परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा। इनमें अंग्रेजी हिंदी बंगाली तेलुगु तमिल पंजाबी मराठी गुजराती असमिया उड़िया मलयालम कन्नड़ और उर्दू सहित अन्य लैंग्वेज शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। करेक्शन विंडो 28 से 29 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगइन करके फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
CUET UG परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा के लिए आज यानी कि 26 मार्च, 2024 को एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना है वे बिना देरी किए तुरंत एप्लीकेशन फॉर्म भर दें, क्योंकि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
CUET UG परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई तक किया जाएगा। इस परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर, छात्रों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।
CUET UG Exam 2024: 13 भाषाओं में होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा
CUET UG 2024 परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। बता दें कि केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड- टू- बी सहित 200 से अधिक विश्वविद्यालयों में यूजी प्रोगाम में सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर दाखिला दिया जाएगा ।
CUET UG Exam 2024: कैसे करें पंजीकरण
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं ।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गई डिटेल्स भरें।
- फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें।
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।