HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

CTET July 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कल तक, जल्दी करें Registration

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

CTET July 2024: CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण इस परीक्षा के आधिकारिक पोर्टल ctet.nic.in के माध्यम से स्वीकर किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया कल यानी 2 अप्रैल 2024 को समाप्त होने जा रही है। आवेदन हेतु उम्मीदवारों को इस परीक्षा के पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।

CTET July 2024
CTET July 2024

सीटीईटी परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जुलाई 2024 आयोजित की जाने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन 7 मार्च से आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया कल यानी मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वे तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

CTET July 2024: कैसे करें Registration?

CBSE द्वारा सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए पंजीकरण इस परीक्षा के आधिकारिक पोर्टल, ctet.nic.in के माध्यम से स्वीकर किए जा रहे हैं। CTET July 2024 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को इस परीक्षा के पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन अप्लाई लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CTET July 2024: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें सीटीईटी July 2024 परीक्षा के लिए आवेदन के समय CBSE द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। परीक्षा शुल्क पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 1000 रुपये है, जबकि दोनों पेपरों के लिए शुल्क 1200 रुपये भरना होगा। हालांकि, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पेपर 1 या पेपर 2 का शुल्क 500 रुपये तथा दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये ही है।

ये भी पढ़ें: NTPC Recruitment 2024 Notification: एनटीपीसी में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, बंपर पदों पर हो रही है बहाली

--advertisement--

IB Recruitment 2024 Registration: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बस चाहिए ये योग्यता