HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

CSK vs RCB Tickets: घर बैठे कैसे खरीदें IPL 2024 के टिकट, जानें तरीका

By Alka Tiwari

Published on:

CSK vs RCB Tickets

Summary

CSK vs RCB Tickets: आईपीएल के शुरू होने में अब महज 1 दिन का समय बचा है. इसके बाद पूरा देश IPL के रंगारंग कार्यक्रम में व्यस्त हो जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. इसमें CSK का सामना RCB से होगा. मुकाबले की शुरुआत शाम ...

विस्तार से पढ़ें:

CSK vs RCB Tickets: आईपीएल के शुरू होने में अब महज 1 दिन का समय बचा है. इसके बाद पूरा देश IPL के रंगारंग कार्यक्रम में व्यस्त हो जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. इसमें CSK का सामना RCB से होगा. मुकाबले की शुरुआत शाम 8 बजे से होगी, लेकिन इससे पहले आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. 

CSK और RCB के बीच होगा पहला मुकाबला

टूर्नामेंट का पहला ही मैच महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की टीम के बीच होने की वजह से फैंस में काफी उत्साह है. कई लोग मुकाबले का लुत्फ स्टेडियम में जाकर उठाना चाह रहे हैं, लेकिन स्टेडियम के लिए टिकट बुक कैसे करें, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, इस खबर में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप घर बैठे CSK vs RCB Tickets अपने मोबाइल फोन से टिकट कैसे बुक कर सकते हैं. 

IPL 2024 Opening Ceremony: इस स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मैच

1700 रुपये में मिलेगा सबसे सस्ता टिकट (CSK vs RCB Tickets)

आईपीएल के मैचों का टिकट ( CSK vs RCB Tickets ) खरीदने के लिए आपको पेटीएम INSIDER पर जाना होगा. इसी के माध्यम से आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं. यहां आपको चार स्लॉट की कीमतों के आधार पर टिकट दिखाई देंगे. सबसे सस्ते टिकट की कीमत 1700 रुपये है. इसके बाद 4000, 4500 और 7000 की कीमत में आपको टिकट मिलेंगे. CSK ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के जरिए यह घोषणा कर दिया है कि 22 मार्च के लिए टिकटों की बिक्री ( CSK vs RCB Tickets) शुरू हो गई है. 

CSK vs RCB Tickets

बुक माय शो पर नहीं मिलेगा टिकट

इस दौरान CSK की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर आप PAYTM और INSIDER के अलावा कहीं दूसरी जगह से टिकट लेते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी. वहीं, BOOK MY SHOW ने यह पूरी से स्पष्ट कर दिया है कि IPL के इस सीजन के लिए वह टिकट की बिक्री नहीं करने जा रहा है. इस बार टिकट खरीदने को लेकर कई सारे नियम-कानून भी बनाए गए हैं. 

एक बार में 2 ही टिकट खरीदे जा सकते हैं

जैसे- एक बार में कोई भी शख्स दो ही टिकट खरीद सकता है. इसके अलावा टिकट सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट के लिए 7 मिनट का समय दिया जाएगा. अगर इस दौरान पेमेंट नहीं होता है, तो टिकट अपने आप कार्ट से हट जाएगी. बता दें कि इस साल आईपीएल का 17वां सीजन खेला जाना है. आईपीएल के पिछले सीजन में सीएसके चैंपियन रही थी. इस दौरान सीएसके ने गुजरात टाइटंस को हराया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।