CSK VS LSG : चेन्नई के गढ़ कहे जाने वाले चेपॉक स्टेडियम में LSG के कप्तान के एल राहुल का टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का लिया गया निर्णय एकदम सही साबित हुआ और लखनऊ के पक्ष में रहा. आपको बता दें कि चेपॉक चेन्नई का गढ़ माना जाता है और यहां पर कल CSK को बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
CSK VS LSG: शतक के साथ गायकवाड़ ने रचा इतिहास
CSK VS LSG के मैच में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इस मैच में अलग ही लय में दिखाई दिए. शुरुआत से ही गायकवाड़ लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. इस मैच में गायकवाड़ ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. गायकवाड़ ने बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की पारी खेली.
LSG vs DC: कौन हैं Jake Fraser McGurk, डेब्यू मैच में मचाया तहलका
टॉस जीतकर LSG के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और चेन्नई सुपर किंग्स बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी. आपको बता दें कि कप्तान गायकवाड़ की सेंचुरी के साथ ही शिवम दुबे के चौके और छक्कों की बौछार की बदौलत CSK ने 200 के पार आंकड़ों का एक विशालकाय स्कोर बॉर्डर पर लगा दिया.
CSK VS LSG: कप्तान गायकवाड़ ने बताया कहां हुई चूक
CSK VS LSG के मैच में CSK को हार का सामना करना पड़ा. 200 पार के आंकड़े को चेज़ करते हुए लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने इस IPL मैच में जीत दर्ज की ,है और चेन्नई को उसके ही गढ़ में करारी हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल इस हार को लेकर जब मंथन किया गया तो खुद चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ ने बताया कि कहां पर चूक हुई लेकिन फिर भी अगर CSK VS LSG के मैच का विश्लेषण करें तो CSK की हार की जिम्मेदार तीन ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने जरूर से ज्यादा रन देखकर CSK की जीती हुई बाजी को हार में बदल दिया.
शार्दुल ठाकुर
इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर आए शार्दुल प्रभाव नहीं छोड़ सके। उन्होंने 3 ओवर में 42 रन खाए। शार्दुल को एलएसजी के बल्लेबाजों ने जमकर कूटा। वह चेन्नई को ब्रेकथ्रू नहीं दिला पाए। शार्दुल विकेट में खाली हाथ रहे।
मुस्तफिजुर रहमान
मुस्तफिजुर रहमान ने इस मैच में काफी रन लुटाए। उन्होंने 3.3 ओवर में 51 रन लुटा दिए। मुस्तफिजुर ने केवल एक विकेट निकाला। इसके बाद उनकी खूब पिटाई हुई। एक समय कांटे का मैच होने के बावजूद मुस्तफिजुर ने 18वें ओवर में 15 रन लुटा दिए। आखिरी ओवर में भी उनकी जमकर पिटाई हुई। लाइन-लेंथ से बाहर नजर आए मुस्तफिजुर रहमान ने पहली पर छक्का, दूसरी पर चौका खाया। फिर तीसरी गेंद नो बॉल डाल दी। जिस पर चौका आया। फिर तीसरी गेंद दोबारा डाली गई तो उस पर चौका खा लिया। इस तरह एलएसजी ने ये मैच तीसरी गेंद पर जीत लिया। आखिरी ओवर की तीन गेंदों में उन्होंने 19 रन लुटाए।
तुषार देशपांडे
तुषार देशपांडे भी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 34 रन लुटाए। तुषार को भी एक भी सफलता नहीं मिली। वे इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। हालांकि मथीशा पथिराना ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने दो विकेट भी लिए, लेकिन 19वें ओवर में उनकी खूब पिटाई हुई। लाइन-लेंथ से बाहर नजर आए मथीशा पथिराना के इस ओवर में 15 रन आए।