CSK vs KKR: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज CSK और KKR के बीच मौच चल रहा है. आज के मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. कप्तान के इस निर्णय को CSK के गेंदबाजों ने सही साबित भी करके दिखाया. जिसकी बदौलत KKR ने 137 रन बनाकर CSK को 138 रनों का लक्ष्य दिया.
CSK vs KKR: रवींद्र जडेजा ने झटके 3 विकेट
CSK vs KKR: चेपॉक में चेन्नई के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स के धुरंधरों की एक न चली. पहले खेलने के बाद KKR ने 20 ओवर में 137 रन बनाए. CSK vs KKR में कोलकाता के लिए श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में 34, सुनील नरेन ने 20 गेंद में 27 और अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंद में 24 रन बनाए. चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं तुषार देशपांडे को भी तीन सफलता मिलीं.
मुस्तफिजुर रहमान की वापसी ने दिलाई सफलता
CSK vs KKR: बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया . कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. चेन्नई में आज शार्दुल ठाकुर और समीर रिजवी को भी मौका मिला है. वहीं मुस्तफिजुर रहमान की आज के मैच में वापसी हुई है.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अंजिक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती