HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

CS RADHA RATURI ने केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों का लिया जाएजा

By Alka Tiwari

Published on:

CS RADHA RATURI

Summary

CS RADHA RATURI ने सोमवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर केदारनाथ पुनर्निर्माण एवं पुन:विकास कार्यों के मास्टर प्लान के फेस 2 के तहत 21 प्रोजेक्टस की प्रगति की समीक्षा की | इस दौरान CS RADHA RATURI ने आस्था पथ, गेस्ट हाउस,मंदाकिनी-सरस्वती घाट,म्यूजियम,केदारनाथ मंदिर परिसर,शिव उद्यान,हॉस्पिटल सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा ...

विस्तार से पढ़ें:

CS RADHA RATURI ने सोमवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर केदारनाथ पुनर्निर्माण एवं पुन:विकास कार्यों के मास्टर प्लान के फेस 2 के तहत 21 प्रोजेक्टस की प्रगति की समीक्षा की |

CS RADHA RATURI

इस दौरान CS RADHA RATURI ने आस्था पथ, गेस्ट हाउस,मंदाकिनी-सरस्वती घाट,म्यूजियम,केदारनाथ मंदिर परिसर,शिव उद्यान,हॉस्पिटल सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए तय डेडलाइन से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड,पर्यटन विभाग उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी)भास्कर खुल्बे ,पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे करीब 09:30 बजे हेलिकॉप्टर से हैलीपैड पर पहुचें।

UPSC परीक्षा में 22 वीं रैंक हासिल करने वाले अंशुल भट्ट से सीएम ने की मुलाकात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CS RADHA RATURI

CS RADHA RATURI ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कारगर व्यवस्था पर दिए निर्देश

CS ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कारगर टोकन सिस्टम,जूते-चप्पल के रख-रखाव की व्यवस्था,जैविक एवं अजैविक कूड़े के निस्तारण की कारगर व्यवस्था बनाने एवं लागू करने के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिए। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने एवं यात्रा सुगम-सुव्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को भी कहा।

CS RADHA RATURI की रवानगी के बाद तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने CS RADHA RATURI की रवानगी के बाद मंदिर परिसर,आस्था पथ,मंदाकिनी घाट सहित अन्य स्थानों पर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित संस्थाओं को समयबद्धता के साथ तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।