HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

CS राधा रतूड़ी को मिला सेवा विस्तार, जारी हुआ आदेश

By Alka Tiwari

Published on:

CS राधा रतूड़ी RADHA RATURI_

Summary

CS राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार मिला है। उनका कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले उनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा था। उत्तराखंडः former governor का निधन, लंबे समय से थे बीमार CS राधा रतूड़ी को मिला सेवा विस्तार मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह ...

विस्तार से पढ़ें:

CS राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार मिला है। उनका कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले उनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा था।

उत्तराखंडः former governor का निधन, लंबे समय से थे बीमार

CS राधा रतूड़ी को मिला सेवा विस्तार

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। उनके कार्यकाल को एक अप्रैल से 30 सितंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्य सचिव पद की कमान संभाली थी।

CS राधा रतूड़ी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

सीएम धामी के भरोसेमंद अफसरों में से हैं एक

आपको बता दें कि राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अफसर हैं। जिन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भरोसेमंद अफसरों में से एक माना जाता है। राधा रतूड़ी के पति अनिल कुमार रतूड़ी पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ये दंपत्ति उत्तराखंड के पहले ऐसे नौकरशाह दंपत्ति हैं जिन्हें पुलिस और प्रशासन के सबसे बड़े ओहदे की कमान संभालने का मौका मिला है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।